कृषि कानून विधेयक के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कृषि मंत्री का किया पुतला दहन
कृषि कानून विधेयक के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कृषि मंत्री का किया पुतला दहन
कृषि कानून विधेयक के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कृषि मंत्री का किया पुतला दहन
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: झारखंड के कृषि मंत्री द्वारा विधानसभा से पारित किए गए कृषि कानून विधेयक के विरोध में बुधवार को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले शहर के टावर चौक पर कृषि मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जिले भर के 200 से अधिक व्यवसाई मौजूद थे। सभी ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा लाए गए कृषि कानून विधेयक का विरोध किया। इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि झारखंड एक कृषि प्रधान और खनिज प्रधान राज्य है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री द्वारा सिर्फ कृषि कर की बात नहीं की जा रही है यह बहुत बड़ा घोटाला की पृष्ठभूमि है और यहां के व्यापारियों और जनताओं का दोहन किया जा रहा है। कृषि बिल के लागू होने से उपभोक्ताओं और आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार इस पर पुनर्विचार करें।
कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि पूरे झारखंड में कृषि मंत्री द्वारा पारित किए गए काले कानून का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री राज्य की जनता को गुमराह कर रही है। इस बिल के लागू होने से 2% का टैक्स और बड़ेगा जिसका असर आम आदमी पर पड़ेगा। मौके पर चेंबर के सचिव प्रमोद अग्रवाल, खाद्यान्न व्यवसाई संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, गोविंद खंडेलवाल, सोनू केडिया श्री अग्रवाल समेत कई व्यवसाई मौजूद थे।