Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

कुलाधिपति संतोष चौबे के सफल निर्देशन में हर्षोल्लास से विश्वरंग कार्यक्रम संपन्न

कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के नेतृत्व में विश्वरंग से लौटी आईसेक्ट विश्वविद्यालय की 25 सदस्यीय टीम, हुआ स्वागत

कुलाधिपति संतोष चौबे के सफल निर्देशन में हर्षोल्लास से विश्वरंग कार्यक्रम संपन्न

कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के नेतृत्व में विश्वरंग से लौटी आईसेक्ट विश्वविद्यालय की 25 सदस्यीय टीम, हुआ स्वागत

हजारीबाग: ब्यूरो रिपोर्ट 

हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के नेतृत्व में 25 सदस्यीय विश्वविद्यालय की टीम बीते मंगलवार की रात साहित्य एवं कला महोत्सव का वैश्विक मंच विश्वरंग से हजारीबाग लौट गई। बुधवार को मटवारी स्थित विश्वविद्यालय सिटी कैंपस में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, माध्वी मेहता, डॉ रोजी़कांत डॉ अरविंद कुमार, डॉ दिवाकर निराला, एसएनके उपाध्याय, रविकांत कुमार, मो शमीम अहमद, अमित कुमार, प्रीति व्यास, ऋचा, विन्नी प्रिस्का टोप्नो, अजय वर्णवाल सहित विद्यार्थियों में सुधि श्रीवास्तव, कशिश कुमारी, चंदन कुमार, श्रुति झा, डॉली कुमारी, अनुज कुमार, सृष्टि ठाकुर, जेसिका ठाकुर, अमिशा कुमारी व औरव मोदी सहित पूरी टीम का स्वागत किया गया।

बता दें कि रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल की पहल पर टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केंद्र तथा वनमाली सृजन पीठ के मुख्य संयोजन में परिकल्पित अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव विश्ववरंग के तहत रविन्द्र भवन और मिंटो हॉल में 7 दिनों तक चलने वाला विश्वरंग कार्यक्रम साहित्यकारों, कवियों, कथाकारों के साथ साथ भारतीय संस्कृति और हिंदी भाषा के लिए काफी खास रहा। विश्वरंग का उद्घाटन मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने किया। उन्होंने विश्वरंग को किसी भी शैक्षणिक संस्थान की ओर से किए जाने वाले कला एवं साहित्य के क्षेत्र में सबसे बड़ा और अहम कार्यक्रम बताते हुए कहा कि विश्वरंग के जरिए हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति पर व्यापक प्रभाव से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।

बीते 14 नवंबर से शुरू हुए विश्वरंग कार्यक्रम के दौरान श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामायण की प्रस्तुति की गई, जिसे पूरे राज्य में सराहा गया। देश के नामचीन पूर्वा नरेश द्वारा निर्देशित नाटक “बंदिश” की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान कई मंत्रियों, सांसदों व विधायकों का आगमन हुआ। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय फुड ब्लॉगर पद्मश्री पुष्पेश पंत, माधव कौशिक, बॉलीवुड निर्देशक विशाल भारद्वाज, अभिनेता मनोज पहवा, अभिनेत्री रसिका दुग्गल, अश्नीर ग्रोवर जैसे नामचीन हस्तियों के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिकार, कवि, कथाकार व चित्रकार की शिरकत विश्वरंग को खुबसूरती प्रदान की। इतना ही नहीं मैथिली ठाकुर जैसी लोक गायिका और पपॉन व शिल्पा राव जैसे बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर ने विश्वरंग में ऐसा समां बांधा कि इसे यादगार लम्हों में तब्दील कर दिया। बताते चलें कि विश्वरंग में दुनिया भर के 50 से अधिक देश के लोगों ने शिरकत की थी। साथ ही आदिवासियों फेस्टिवल और स्कूली बच्चों के शानदार कार्यक्रम ने विश्वरंग को खास बना दिया।

समापन समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल डॉ अनुसुइया उइके शामिल हुईं और कहा कि हिंदी से हमारा गहरा लगाव रहा है, इसलिए हिंदी साहित्य को आगे बढ़ाने में जो भी मेरा सहयोग होगा, उसे मैं अवश्य करूंगी। इस विश्वरंग कार्यक्रम में विश्वरंग के निदेशक व कुलाधिपति संतोष चौबे, विश्वरंग को कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ चतुर्वेदी, डॉ अदिति चतुर्वेदी, पल्लवी राव चतुर्वेदी सहित रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल की पूरी टीम के साथ साथ आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग, डॉ सीवीआरयू, खण्डवा, डॉ सीवीआरयू, वैशाली, डॉ सीवीआरयू, बिलासपुर, वनमाली व विश्वरंग की पूरी टीम का अहम सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button