Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

कुमारधुबी स्टेशन में सांसद एवं विधायक ने किया वीआईपी विश्राम कक्ष का उद्घाटन, डीआरएम रहे उपस्थित

कुमारधुबी स्टेशन में सांसद एवं विधायक ने किया वीआईपी विश्राम कक्ष का उद्घाटन, डीआरएम रहे उपस्थित

कुमारधुबी स्टेशन में सांसद एवं विधायक ने किया वीआईपी विश्राम कक्ष का उद्घाटन, डीआरएम रहे उपस्थित

धनबाद/कुमारधुबी: मलय गोप

धनबाद: आसनसोल रेल डिवीजन द्वारा मंगलवार को वीआईपी विश्राम कक्ष के उद्घाटन के लिए कुमारधुबी स्टेशन में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से धनबाद सांसद पीएन सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता उपस्थित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत जैसे ही आसनसोल रेल डिवीजन द्वारा किया गया। चिरकुंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह द्वारा कुमारधुबी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर विरोध जताया। कहा कि डीआरएम में कुमारधुबी स्टेशन के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है। भाषा भाषी के चक्कर में कुमारधुबी स्टेशन को जो सुविधा मिलनी चाहिए थी उसे अभी तक नही मिला। बाद में सांसद के कहने पर शांत हुए। सांसद पीएन सिंह भी अपने संबोधन में कहा कि कुमारधुबी स्टेशन को मिलने वाली सुविधा से मरहूम रखा गया। बंगाल में 12 किलोमीटर के अंदर तीन स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता है।

परंतु 38 किलोमीटर में मात्र एक ठहराव होना इस बात को दर्शाता है कि रेल मंडल द्वारा सौतेलापन बरता गया है। जिसका इस साल 22 सितंबर को होने वाली रेलवे बोर्ड की बैठक में उठाया जाएगा। वही इस पूरे मामले पर डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि ट्रेन का ठहराव करना उनके कार्यक्षेत्र से बाहर की है। कहा कि 7 राज्यों में काम कर चुका हूँ। कही भी मेरे कार्यकाल में भाषा को तब्बजो देते हुए काम नही किया है। समारोह के अंत मे सांसद पीएन सिंह, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने फीता काटकर मुगमा, कालूबथान तथा छोटा आमबोना में द्वितीय श्रेणी तथा कुमारधुबी स्टेशन में वीआईपी विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे चिरकुंडा वार्ड पार्षद दो के प्रतिनिधि प्रो अरुण साव द्वारा कुमारधुबी स्टेशन के बाहर लाइट लगाने तथा रास्ते की दुरुस्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। वही झामुमो नेता अशोक मंडल के प्रतिनिधि द्वारा कुमारधुबी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम को ज्ञापन दिया गया।

Related Articles

Back to top button