किशोरी समृद्धि योजना का आवेदन वापस आने पर मुखिया काकुली मुखर्जी ने कुमारधुबी में स्कूलों का की दौरा
मुखिया काकुली मुखर्जी ने कुमारधुबी में स्कूलों का की दौरा
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का आवेदन वापस आने पर मुखिया काकुली मुखर्जी ने कुमारधुबी में स्कूलों का की दौरा
धनबाद: मलय गोप
धनबाद: झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में स्कूली छात्राओं को इसका लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करना है। परंतु छात्राओं को इसका लाभ लेने के लिए स्कूल व कालेज अपेक्षाकृत सहयोग नही कर रहा है। जिसके कारण इसका लाभ लेने वाले छात्राओं को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
लगातार इसकी मिल रही शिकायतों पर एग्यारकुंड उत्तर पंचायत की मुखिया काकुली मुखर्जी संबंधित मध्य विद्यालय पोटरी एवं बालिका उच्च विद्यालय कुमारधुबी स्कूलों में दौरा कर प्राचार्य से मुलाकात की। कहा कि आपके द्वारा जारी प्रमाण पत्र में पत्रांक संख्या व दिनांक नहीं दिए जाने के कारण उन सभी छात्रों का आवेदन प्रखंड कार्यालय से वापस कर दिया गया है जिसके कारण बच्चियों को काफी परेशानी हो रही है इस पर प्राचार्य नियम माना कि उनसे भूल हुई है तथा भविष्य में उसकी सुधार कर ली जाएगी। इस दौरान उनके साथ अभिमन्यु कुमार व कई बच्चियां उपस्थित थी।