Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

कालीमंडा स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया महा खिचड़ी भोग, 12000 लोगों ने किया ग्रहण

कालीमंडा स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया महा खिचड़ी भोग, 12000 लोगों ने किया ग्रहण

कालीमंडा स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया महा खिचड़ी भोग, 12000 लोगों ने किया ग्रहण

धनबाद: मलय गोप 

धनबाद/कुमारधुबी : कालीमंडा स्थित काली मंदिर में रविवार को नर नारायण सेवा के तहत महा खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। मां काली की पूजा अर्चना एवं भोग के बाद 11 बजे दिन में नर नारायण सेवा का उद्घाटन डॉ मनोरंजन सिंह, बापी बनर्जी, श्रवण अग्रवाल,विश्वनाथ दास,संजीव मजूमदार, नागेंद्र सिंह व मंदिर कमेटी के संयोजक अभिजीत घोष ने किया। शाम 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में लगभग बारह हजार लोगों ने खिचड़ी भोग में शिरकत किया एवं मां का आशीर्वाद लिया। क्षेत्र के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों ने भी

खिचड़ी भोग में शिरकत किया। संयोजक अभिजीत घोष ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी नर नारायण सेवा महा खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया है। यह आयोजन सभी के सहयोग से होता है। इसके क्लब के सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।

संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय यादव, मुखिया अनामिका देवी, दोयल घोष, प्रभाकर विश्वकर्मा, मुन्ना यादव, अशोक यादव, संजीत यादव, विकास कुमार, रंजीत मोदी, टीके सिंह, सपन गुहाठाकुरता, निमाई चटर्जी, राकेश शर्मा सहीत वाणी मंदिर क्लब के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button