कार्मेल स्कूल में आज सुबह खसरा और रूबेला के रोक -थाम के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया
कार्मेल स्कूल में आज सुबह खसरा और रूबेला के रोक -थाम के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया
कार्मेल स्कूल में आज सुबह खसरा और रूबेला के रोक -थाम के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: कार्मेल स्कूल में आज सुबह खसरा और रूबेला के रोक -थाम के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया , जिसमें कक्षा 9 एवं 10 के छात्र – छात्राओं तथा स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने एक रैली निकाली | ये रैली लखारी होते हुए , शशांक बेड़ा स्थित मोहल्ले में बच्चों ने सभी नगरवासियों. को रूबेला और खसरा को मिटाने के लिए जागरूक किया | इस रैली में के दौरान निर्मल झा , जगदीप कौशिक , स्वेता , नबमिता , जीबना , दिवाकर मिश्रा , प्रफुल्ल सिंह इत्यादि उपथित थे |
इसके बाद सभी अभिभावकों के साथ स्कूल के प्रांगण में सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स , यूनिसेफ के इंचार्ज सबों ने खसरा और रूबेला को जड़ से मिटाने के लिए सभी अभिभावकों तथा शिक्षकों को जागरूक किया और अभिभावकों के मन में उठे वैक्सीन के प्रति सभी शंकाओं को दूर किया | इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर टेरेसीलदा , उर्मि दत्ता , सीमा , पूनम , वर्घीस , हिमांशु , अलोक , अलेक्स, शुभांक , प्रेम , आनंद इत्यादि शिक्षक उपास्थित थे |