Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़हेल्थ

कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह 63वां अभियान है

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह अभियान निरंतर कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहा है

कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह 63वां अभियान है

जिलाधिकारी महोदय अभिषेक आनंद जी की प्रेरणा से

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह अभियान निरंतर कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहा है

इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा से मंदाकिनी महा सफाई अभियान भी चित्रकूट में चलाया जा रहा है

जिसका आज पांचवा चरण रहा

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी ने कहा

पूजा की सामग्री पालथीन में भरकर नदी में ना फेंके

जमीन में डालकर उसको नष्ट करें

ब्रांड एम्बेसडर अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा

हम सभी को विचार करना चाहिए

मां मंदाकिनी कामतानाथ का पर्वत

दो ही चीजें ऐतिहासिक है

इनको हम सभी मिलकर नष्ट होने से बचाएं

मां मंदाकिनी में कचरा ना फेंके

कामतानाथ पर्वत को स्वच्छ रखने में कामदगिरि स्वच्छता समिति का सहयोग करें

खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा

हम जो भी प्रकृति को देंगे वापस प्रकृति हमें वही देगी

आम जनता से अपील है स्वच्छता पर ध्यान दें

स्वच्छ भारत मिशन के डीसी शिवा कुमार ने कहा

स्वच्छता से हमें अनेक तरीके के फायदे हैं बीमारियों से बचाव मानसिक सुकून अपने आसपास सफाई से हमें प्राप्त होता है

इस अभियान में प्रमुख रूप से

शुभम केसरवानीअंजू वर्मा जितेंद्र केसरवानी अंकुर केसरवानी जानकी कुशवाहा विनोद कुमार विवेक केसरवानी रहमत अली विकास द्विवेदी रहे

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button