कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह 63वां अभियान है
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह अभियान निरंतर कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहा है
कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह 63वां अभियान है
जिलाधिकारी महोदय अभिषेक आनंद जी की प्रेरणा से
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह अभियान निरंतर कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहा है
इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा से मंदाकिनी महा सफाई अभियान भी चित्रकूट में चलाया जा रहा है
जिसका आज पांचवा चरण रहा
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी ने कहा
पूजा की सामग्री पालथीन में भरकर नदी में ना फेंके
जमीन में डालकर उसको नष्ट करें
ब्रांड एम्बेसडर अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा
हम सभी को विचार करना चाहिए
मां मंदाकिनी कामतानाथ का पर्वत
दो ही चीजें ऐतिहासिक है
इनको हम सभी मिलकर नष्ट होने से बचाएं
मां मंदाकिनी में कचरा ना फेंके
कामतानाथ पर्वत को स्वच्छ रखने में कामदगिरि स्वच्छता समिति का सहयोग करें
खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा
हम जो भी प्रकृति को देंगे वापस प्रकृति हमें वही देगी
आम जनता से अपील है स्वच्छता पर ध्यान दें
स्वच्छ भारत मिशन के डीसी शिवा कुमार ने कहा
स्वच्छता से हमें अनेक तरीके के फायदे हैं बीमारियों से बचाव मानसिक सुकून अपने आसपास सफाई से हमें प्राप्त होता है
इस अभियान में प्रमुख रूप से
शुभम केसरवानीअंजू वर्मा जितेंद्र केसरवानी अंकुर केसरवानी जानकी कुशवाहा विनोद कुमार विवेक केसरवानी रहमत अली विकास द्विवेदी रहे
विजय त्रिवेदी चित्रकूट