Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइव न्यूज़

कापासारा में जोरदार आवाज के साथ हुई भू – धसान

कापासारा में जोरदार आवाज के साथ हुई भू - धसान

कापासारा में जोरदार आवाज के साथ हुई भू – धसान

धनबाद: मलय गोप

धनबाद: ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में शुक्रवार की अहले सुबह करीब 6 बजे तेज आवाज के साथ 200 मीटर का दायरा लेते हुए करीब 5 फीट जमीन धंस गई। जिससे वहां कॉलोनी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। । यह तो किस्मत अच्छी थी कि भू धसान से मात्र 50-100 फिट की दूरी पर झोपड़ीनुमा घर बना कर रह रहे लोगों को कोई हताहत नही हुआ है।

लोगों ने बताया कि सुबह जोरदार आवाज के साथ पूरा क्षेत्र धंस गया। रोजाना दर्जनों लोग कोयला निकालने के लिए जाते हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधक एवं ईसीएल की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट रही है।

बता दे कि हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चालू कापासारा आउटसोर्सिंग । जिसे । इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अभी तक कोई नही घटनास्थल पर पहुंची है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इधर ईसीएल को सूचना मिलते ही भू धसान स्थल की भराई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button