Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से दो बच्चे घायल, ग्रामीणों ने किया आउटसोर्सिंग में हंगामा

कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से दो बच्चे घायल, ग्रामीणों ने किया आउटसोर्सिंग में हंगामा

कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से दो बच्चे घायल, ग्रामीणों ने किया आउटसोर्सिंग में हंगामा

धनबाद: मलय गोप

धनबाद: इसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में मंगलवार को करीब ढाई बजे ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से स्टेशन रोड मुगमा स्थित दुर्गा मंदिर के समीप खेल मैदान में खेल रहे चार वर्षीय साहिल भुइंया व 12 वर्षीय निरज सिंह पर पत्थर का टुकड़ा गिरने से घायल हो गए।

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग में कार्य कर लोगों के साथ हाथापाई की। इसके बाद ग्रामीणों ने कार्य ठप कर हंगामा किया। हंगामें की सूचना पाकर आउटसोर्सिंग प्रबंधन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना निरसा थाने की पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

यह है मामला, आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से 4 वर्षीय व 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चा का इलाज कराया गया। लोगों को कहना है कि इसीएल प्रबंधन द्वारा आये दिन हैवी ब्लास्टिंग करने से स्टेशन रोड मुगमा के निजी आवासों में कंपन होता है। मानो ऐसा प्रतीत होता है कि भुकंप आ गया हो। लोगों को ब्लास्टिंग के समय डर व सहम कर जीना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रबंधन ब्लास्टिंग करें परंतु आवासों व लोगों का नुक़सान न हो।

Related Articles

Back to top button