करियातपुर चौक के पास खुला कुआं किसी बड़ी दुर्घटना को कर रही आमंत्रित
धनवार पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने प्रशासन को ध्यान आकर्षित कर कुएं को भरने का किया माँग
करियातपुर चौक के पास खुला कुआं किसी बड़ी दुर्घटना को कर रही आमंत्रित
धनवार पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने प्रशासन को ध्यान आकर्षित कर कुएं को भरने का किया माँग
बरही संवाददाता/ शोएब अख्तर
हजारीबाग/बरही : बरही प्रखंड अंतर्गत करियातपुर चौक के पास एनएच 2 से सटा 20 मीटर की दूरी पर एक खुला कुआं है, जिसमें वर्तमान में कूड़ा करकट भरा हुआ है। उक्त कुआं मुख्य सड़क के बिल्कुल नजदीक है, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना से परहेज नहीं किया जा सकता है। यूं कहे कि यह कुआं सड़क दुर्घटना को खुला आमंत्रित कर रही है। पिछले कुछ दिनों पूर्व पदमा के एक सड़क किनारे स्थित कुआं में एक बुलेट एवं एक कार गिर जाने से छः लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी। इस मामले को लेकर धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पूर्व की हुई घटना से स्थानीय प्रशासन एवं एनएचएआई को सबक लेनी चाहिए एवं तत्काल उक्त कुआं को भर देना चाहिए या कोई सुरक्षा मानक स्थापित कर आम लोगो को इसकी जानकारी देनी चाहिए।
उन्होंने पुलिस प्रशासन व एनएचएआई से उक्त कुआं को भरवाने का अपील किया ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकें।