कमलजोर चानक का पानी,माले के पहल पर चालू हुआ,ग्रामीणों ने दी माले और प्रोजेक्ट ऑफिसर को दी है बधाई
माले हवा में राजनीति नहीं करती है धरातल पर काम करता है माले इसलिए दूसरे दल के नेता बौखलाए रहते है - राजेश सिन्हा
कमलजोर चानक का पानी,माले के पहल पर चालू हुआ,ग्रामीणों ने दी माले और प्रोजेक्ट ऑफिसर को दी है बधाई
माले हवा में राजनीति नहीं करती है धरातल पर काम करता है माले इसलिए दूसरे दल के नेता बौखलाए रहते है – राजेश सिन्हा
गिरिडीह: मुफ्फसिल क्षेत्र के कमलजोर चानक,जिससे लगभग पांच – सात बस्ती के लोग पानी पीते है,बीस दिन दिन से बंद था, माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की पहल से फिर से चालू हो गया,कमलजोर का चानक।
ग्रामीणों में खुशी का माहौल है, श्री सिन्हा आज सुबह कमलजोर पहुंचे,उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले माले ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी नहीं मिलने की शिकायत सी सी एल प्रोजेक्ट ऑफिसर संजय जी से बात की थी,उन्होंने कहा था कि एक सप्ताह में पानी का कार्य हो जायेगा,उसी वादे के तहत हो गया है कार्य,उन्होंने ग्रामीण का दुख दर्द को समझा,ग्रामीणों ने पी ओ साहब को बधाई दी है,माले ने भी भी बधाई दिया है, पी ओ ने कहा है कि कुछ एरिया में पानी का केबल कोई चुरा ले रहा है उस चोर भी पकड़ने को जरूरत है।
राजेश सिन्हा एक्टू के जिला सचिव बने है, राजेश सिन्हा ने कहा की एक्टू के टीम के साथ पूरे कोलवरी के लूट में जो जो डायरेक्ट सामिल है, उसको पर्दाफाश किया जाएगा।
आज सुबह मो कलाम और ताज की अगुवाई में मजहर,हुसैन, इसराइल,तालिब,संजर,सरफराज, शहीद,कमरुद्दीन,हासिम,ताजुद्दीन,सोनू,तौकीर,मंजर,अफजल आदि मौजूद थे, माे ताज हसन और मो कलाम ने कहा की जनता को कार्य करने वाला चाहिए तो सभी पार्टी को छोड़ कर माले में आना चाहिए,यही राजनीति पार्टी ऐसी है जो गरीब, किसान, मजदूर, छात्र,दबे कुचले लोगो का सहारा है,इसलिए खुलकर माले का समर्थन करे,दूसरे दल वाले वोट लेकर खुद तो मजा मारते है जनता को मजधार में छोड़ देते है सैकड़ो उदाहरण है,माले को दूसरे दल अब टारगेट करने लगे है इससे साफ झलकता है की माले अच्छा कार्य कर रही है जनता को भी माले का साथ देना चाहिए,जनता को हमसब जागरूक करेंगे।