Breaking Newsझारखण्ड

कपडा दुकान में लगी आग,

लाखों की संपत्ति जलकर हुआ राख

संवाददाता बरकट्ठा

थाना क्षेत्र के गैयपहाडी गांव के डमर चौक स्थित मुकेश कुमार पिता स्व महेश प्रसाद ग्राम गैयपहाडी निवासी के मकान में सोमवार रात्रि को अचानक आग लग गई।जिसमें भाड़े पर रह रहे रानी शापिंग सेंटर(कपड़ा दुकान) और दुर्गा मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान जल कर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक आगजनी में दोनों दुकान जल कर राख हो गया। दोनों दुकानों में लगभग 15 लाख का समान जल कर राख हो गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, बरही एसडीओ पुनम कूजुर, बरही डीएसपी नाजिर अख्तर, बरकट्ठा इंस्पेक्टर अमित लकड़ा, बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार और गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इस बाबत हसन अली पिता वसीर मियां ग्राम गयपहाड़ी निवासी ने लिखित आवेदन देकर दूकान में आग लगने संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जिसमें हसन अंसारी के द्वारा उल्लेख किया गया है कि पिछले दो वर्ष से इनके गोतिया व संबंधियों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा था। जिस कारण इनके द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है। कि जमीनी विवाद को लेकर ही इनके गोतिया व संबंधियों के द्वारा दूकान में आग लगा दिया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिन्दुओं पर जांच व अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button