कटाव के कारण आधा से ज्यादा गांव विलीन हो गया है ।
कटाव के कारण आधा से ज्यादा गांव विलीन हो गया है ।
कटाव के कारण आधा से ज्यादा गांव विलीन हो गया है ।
बिहार: छपरा जिले के सोनपुर का सबलपुर का इलाका, कटाव के कारण आधा से ज्यादा गांव विलीन हो गया है जो घर बचे हुए हैं उसे घर वाले लोग ही तोड़ रहे हैं।दर्द को समझिए तिनका तिनका जोड़ कर आशियाना बनाने वाले हाथ अपने ही घर के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ कर निकाल रहे हैं। यादव जाति बहुल गांव है पूरा का पूरा वोट बैंक राजद का ही हैं।सबलपुर के सामने पटना है। पूरे इलाके के लोगों का आर्थिक स्रोत गंगा नदी पर ही निर्भर है वही गंगा उनसे उनका आशियाना छीन रही है। प्रतिदिन सुबह हजारों लीटर दूध नाव पर लादकर पटना पहुंचाया जाता है हरी सब्जियां भी दियर इलाके से सबलपुर होते पटना पहुंचती है सुबह में लोग दूध सब्जियां लेकर पटना आते हैं और देर शाम वापस लौटते है। पर इस बार गंगा इस गांव के लिए अभिशाप बन गई है। अभी तक गांव वालों का दर्द देखने नहीं आया है स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इधर आने की हिम्मत नहीं जुटाई गंगा की धार में गजब की रवानी है पलक झपकते बड़े बड़े पेड़ गंगा में विलीन हो रहे हैं तेज धार ने रुख बदला है तो देखते देखते कई मकान गंगा में विलीन हो गए है। गांव के बुजुर्ग सुदामा राय कहते हैं कि ऐसी विपदा आज तक नहीं आई इस साल बारिश भी कम हुई है बावजूद इसके गंगा की धार में करंट है और इस बार वह पूरे के पूरे गांव को तबाह करने में लगा हुआ है। सुदामा कहते हैं कि काफी दर्दनाक होता है अपने गांव को छोड़ना और उससे भी ज्यादा दर्द होता है अपने घर को अपने हाथों से तोड़ना पर गंगा मैया बौराई हुई है सब कुछ उसी में समा रहा है जो दरवाजा खिड़की निकल जाएगा नया मकान बनाने में काम आएगा जिनका घर गंगा में विलीन हो गया है वह गांव के पंचायत के भवन में आश्रय लिए हुए है। सोनपुर से जैसे ही आप सबलपुर जाने का रास्ता पूछेंगे रास्ता बताने वाला व्यक्ति आपको वैसे ही देखेगा जैसे आप किसी दूसरे ग्रह के जीव है सबलपुर के नाम से एक अलग ही आतंक लोगों के दिमाग में जबकि आप सबलपुर आईए तो ऐसा कुछ नहीं लोग काफी मिलनसार हैं। गांव के मनजीत कहते हैं कि 10-15 लोगों के कारण पूरा इलाका बदनाम है वही वोट के ठेकेदार हैं बालू और दारू का धंधा करते हैं गांजा की भी तस्करी होती है बाहरी लोग डर के मारे इधर नहीं आते पुलिस पदाधिकारी भी इधर आने से डरते है चुनाव में भी राजद के नेताओं को छोड़कर किसी दूसरे पार्टी का नेता वोट मांगने तक नहीं आता उसे पता है कि पूरा इलाका लालू यादव का समर्थक है। मनजीत कहते हैं सोनपुर से राजद विधायक रहे सिपाही राय ने क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया। क्षेत्र ने विकट परिस्थितियों में लालू परिवार को सहारा दिया। बिहार में नई सरकार बनी है तो तेजस्वी यादव से भी सबलपुर के लोगों को ढेर सारी आशा है। पिछले साल बरसात के दिनों में स्थानीय लोगों के अनुरोध पर सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह यहां आए थे उनके आने के बाद यहां टीकाकरण तथा राहत शिविर लगाकर जिनका मकान गंगा में विलीन हुआ था उन्हें राहत मिली थी। सोनपुर के राजद विधायक रामानुज राय सिर्फ चुनाव के समय में ही इधर आते हैं। गंगा की धारा में विलीन हो रहे इस गांव को बचाने के लिए एक बड़ी पहल की जरूरत है। अगर समय रहते शासन प्रशासन नहीं जागा तो यह गांव सिर्फ इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा l