Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइल

औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते का हाल बेहाल,ग्रामीणों ने की माले से शिकायत

औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते का हाल बेहाल,ग्रामीणों ने की माले से शिकायत

औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते का हाल बेहाल,ग्रामीणों ने की माले से शिकायत

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: भाकपा माले की टीम ने ग्रामीणों के कहने पर,चाइना मोड़ के पास गए,औचक औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि यहां की रोड बहुत ही खराब है। बड़े छोटे वाहनों का आवागमन है,फैक्ट्री मजदूर एवं इससे जुड़े हुए तमाम गांव के लोगों का महिलाओं पुरुषों का आवागमन है, आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है,तथा प्रदूषण पर कोई रोकथाम नहीं है सरकार के वादे विफल साबित हो रही है प्रदूषण को लेकर भाकपा माले की टीम ने और यहां के ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द रोड बनाया जाए एवं प्रदूषण को घटाया जाए अगर प्रदूषण पर रोकथाम एवम

रोड नहीं बना तो बहुत जल्द भाकपा माले एवं उसके तमाम विंग किसान महासभा, एक्टू ,इंकलाबी नौजवान सभा ,मजदूर यूनियन, धरना प्रदर्शन के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करेंगे औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण मुख्य रूप से एक्टू के सह सचिव ताज हसन एवम इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमीटी के सदस्य उज्जवल साव ने किया ।

Related Articles

Back to top button