ओबीसी के समाज के लोगों ने दिया एकता का परिचय :ब्रह्मदेव प्रसाद
ओबीसी एकता अधिकार मंच के द्वारा पलामू प्रमंडल के ओबीसी भाइयों, बहनों नौजवान साथियों को दिया गया बधाई।
ओबीसी के समाज के लोगों ने दिया एकता का परिचय :ब्रह्मदेव प्रसाद
पलामू: ओबीसी एकता अधिकार मंच के द्वारा पलामू प्रमंडल के ओबीसी भाइयों, बहनों नौजवान साथियों को दिया गया बधाई।
अपनी हक़ व अधिकार की मांग क़े साथ 11 सूत्री मांगो को लेकर पिछड़ा वर्ग (OBC) एकता एव अधिकार मंच प्रमंडलीय महासम्मेलन का आयोजन कल हाउसिंग कॉलोनी क़े मैदान मे हुआ था
ओबीसी समाज क़े लोग हजारों हजार की संख्या मे उपस्थित रहे थे ।
ओबीसी एकता अधिकार मंच के संयोजक मंडल के द्वारा यह ऐलान किया गया है
राज्य से लेकर केन्द्र सरकार को अपनी हक़ और अधिकार की मांग कुछ जल्द से जल्द स्वीकार करें।
नहीं तो सत्ता धीन लोगों की सत्ता गिराने में देर नहीं लगेगी।
ओबीसी एकता एव अधिकार मंच क़े संयोजक मंडल ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा की ओबीसी समाज को जनगणना करवा क़े समाज की सभी महिलाओं को युवाओं को आरक्षण मिलना चाहिए..
युगल पाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रोजगार के क्षेत्र में हो या फिर चुनाव का मामला हो सभी में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए।
श्रवण कुमार ने कहा कि ओबीसी समाज की बात जो करेगा हम ओबीसी समाज उसके साथ रहेंगे ओबीसी समाज को दरकिनार करने की कोशिश करेगा उस सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे..
विनोद कुमार ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी या फिर किसी नेता मंत्री से नहीं है बल्कि हमारी लड़ाई सरकार से हैं। ओबीसी समाज को हक़ व अधिकार जो सरकार दिलाने का काम करेगी हम 65% ओबीसी समाज उसी क़े साथ रहेंगे।
आज के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान
सरफराज आलम, अख्तर अंसारी, श्रवण कुमार, राजेंद्र पासवान, अशोक प्रसाद, राज नारायण पटेल उपस्थित थे।