ओझा गुणी के चक्कर में ओझा की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार मामला बरकट्ठा गोरहर थाना की ।
बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
हज़ारीबाग जिला के बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र के नावाडीह में बीते रात शनिवार 9:30 बजे एक 65 वर्षीय ओझा भक्त भोला महतो की हत्या कर दी गई। इस बाबत मृतक के पुत्र लालधन महतो ने अपने फर्द ब्यान में बताया कि बीते रात गोरहर निवासी सुरेश यादव के घर में पूजा पाठ व बकरा बली के लिए मृतक भोला महतो बुलाया गया था। बकरा बली के उपरांत सुरेश यादव ने बलि में प्रयुक्त हथियार (फरसा) से ही ओझा भोला महतो के गर्दन पर दो तीन वार कर दिया जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी गोरहर थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर को दी गई। वहीं गोरहर थाना कांड संख्या 10/20अंकित कर साथ ही पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए बरही एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में कांड का उद्भेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी दल का गठन किया गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी सुरेश यादव को 24 घंटे के अंदर गोरहर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली से साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से प्रयुक्त हथियार को बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। वहीं हत्यारा सुरेश यादव को मेडिकल जांच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घटनाओं को उद्भेदन में माहिर माने जाते हैं:गोरहर थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर .
गोरहर थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने क्षेत्र में अनेकों कांड का उद्भेदन बहुत ही तत्परता के साथ किया है। इसलिए क्षेत्र में उनका खास पहचान बनी है। वहीं दूसरी ओर घटनाओं को अंजाम देने वालों में हमेशा भय बना रहता है। इस घटना में चौबीस घंटे के अंदर हत्यारा सुरेश यादव को गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार के साथ गोरहर थाना प्रभारी ने अहम भूमिका निभाई।