Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशमनोरंजनलाइव न्यूज़हेल्थ

ऑल झारखण्ड शेषनिकाय कराटे एसोसिएशन के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बनें हर्ष अजमेरा

प्रतिभावान खिलाड़ियों और बच्चों को किया सम्मानित

ऑल झारखण्ड शेषनिकाय कराटे एसोसिएशन के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बनें हर्ष अजमेरा

प्रतिभावान खिलाड़ियों और बच्चों को किया सम्मानित

सिहान उदय कुमार के जज्बे को सलाम जिन्होंने हज़ारों बच्चों को किया कराटे का हुनरमंद-हर्ष अजमेरा

हजारीबाग: ऑल झारखण्ड शेषनिकाय कराटे एसोसिएशन” द्वारा रविवार को कर्जन स्टेडियम के एनसीसी ग्राउंड में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रजत चक्रवर्ती शामिल हुए। अतिथि हर्ष अजमेरा और डॉ रजत चक्रवर्ती के हाथों कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 300 से अधिक बच्चों के साथ-साथ उनके कोच एवं मेंटर को भी सम्मानित किया गया। यहां किया मेघावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया ।

मौके पर मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा ने प्रतिभावान खिलाड़ी और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कराटे के प्रशिक्षक सिहान उदय कुमार पिछले करीब 30 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों महाविद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आत्मरक्षा के लिए कराटे के गुर सिखा रहें हैं और हुनरमंद बना रहे हैं। हजारों बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण देकर तैयार कर चुके हैं। इनके नेतृत्व में अब तक सैकड़ों बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर बिखेरा है।

हर्ष अजमेरा ने बताया की आयोजन में बच्चों के उत्साहवर्धक एवं प्रभावकारी छवि को देखकर मन प्रफुल्लित हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने के लिए झारखंड एसोसिएशन शेषनिकाय एसोसिएशन और विशेषकर सिहान उदय कुमार का आभार जताया और धन्यवाद दिया साथ ही संघ के अग्रिम कार्यों की मंगल कामना भी किया। सिहान उदय कुमार ने भी हर्ष अजमेरा के प्रति आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग बनाएं रखने का अपील किया ताकि प्रतिभावान बच्चों को मंजिल तक पहुंचने में हरसंभव सहयोग किया जा सके ।

मौके पर मुख्य प्रशिक्षक फोजिया प्रवीण नमिता भारती प्रतिमा कुमारी, मोनिका सिंह, राजा दास, दिनेश कुमार ,पिंटू कुमार, अमर कुमार, पंकज कुमार ,अंकित कुमार ,प्रिया कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button