एसीबी टीम ने 4000 रूपये रिश्वत लेते झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
एसीबी टीम ने 4000 रूपये रिश्वत लेते झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
एसीबी टीम ने 4000 रूपये रिश्वत लेते झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
हजारीबाग: हजारीबाग एसीबी टीम ने डोभा निर्माण के बाद शेष राशि की निकासी के लिए 4000 रूपये रिश्वत मांग रहे झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार के आवेदन पर कार्रवाई की। मनरेगा योजना के तहत ग्राम-गंगटीयाही में इनके जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया है। डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से इनके द्वारा कराया जा चुका है, जिसमें से इन्हें 1,60,080 रू० का भुगतान मिल चुका है। शेष पैसे की निकासी हेतु मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए जब ये सुमन कुमार, मुखिया से मिले तो उनके द्वारा 4000 रूपये घूस की मांग की गयी। ये घूस देना नहीं चाहते थे इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, एसीबी हजारीबाग को आवेदन दिए थे। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड सं पंजीकृत किया गया ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में सुमन कुमार मुखिया को 4,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर एसीबी की टीम ने हजारीबाग ले गई।
मुखिया से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस डोभा का काम मजदूर से करवाना होता है उसे JCB लगवा कर किया गया था मैंने कहा था की डोभा देखने के बाद हस्ताक्षर करने की बात कहा लेकिन जबरदस्ती बार-बार हस्ताक्षर करने को कह रहा था और बिना किसी ब्लाक के कर्मचारी से हस्ताक्षर किए बिना मुझे कहा जा रहा था हस्ताक्षर करने मैंने हस्ताक्षर करने से मना किया था मैं कहा था कि पहले ब्लॉक से यही पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक से हस्ताक्षर करा कर ले आओ फिर मैं हस्ताक्षर कर दूंगा । यह साजिश के तहत मुझे फसाया गया है ।