एसएसवीएम में गणित-विज्ञान मेला का हुआ आयोजन, बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी का लगाया स्टॉल
एसएसवीएम में गणित-विज्ञान मेला का हुआ आयोजन, बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी का लगाया स्टॉल
एसएसवीएम में गणित-विज्ञान मेला का हुआ आयोजन, बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी का लगाया स्टॉल
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को गणित-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान के क्षेत्र में नित नए प्रयोगों को लेकर आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मुख्य अतिथि जे एन वी के प्राचार्य उपेंद्र नाथ चौबे,विद्या भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह,समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा,प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर भारत के महान वैज्ञानिकों को नमन किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह गणित विज्ञान मेला चार वर्गों में जल संरक्षण एवं शुद्धीकरण,ऊर्जा संरक्षण,खाद्य श्रृंखला,संक्रमक रोगों से बचाव, वायु एवं जल प्रदूषण,मानव उत्सर्जन तंत्र तथा नवाचारी विषयों पर आधारित है। लगभग 150 प्रदर्शन लगाकर बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।
बताया गया कि विद्यालय से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला में भाग लेने 23 सितंबर को भूली धनबाद जाएंगे। मुख्य अतिथि प्राचार्य चौबे ने कहा कि बच्चों ने इस प्रदर्शनी में अपनी छिपी हुई प्रतिभा का परिचय दिया है। सभी प्रदर्श अच्छे और सराहनीय हैं। शिशु विद्या मंदिर में प्रतिभावान बच्चों की भरमार है।आवश्यकता है उन्हें निखारने की। उपस्थित शिक्षकों ने एक-एक करके बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल पर पहुंचकर परीक्षण किए और छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किए। मौके पर विज्ञान प्रमुख राजीव सिन्हा, अरविंद कुमार त्रिवेदी के साथ-साथ मूल्यांकनकर्त्ता के रूप में बीएनएस डीएवी से एन पी राठौर, मधुमिता राय चौधरी, सीसीएल डीएवी से सुमन मिश्रा, अर्जुन कुमार, हनी होली से रंजीत महतो और सुबोध वर्मा समेत विद्यालय के सभी गणित और विज्ञान के शिक्षक उपस्थित थे।