Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

एसआईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन,पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं का हुजूम

एसआईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन,पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं का हुजूम

एसआईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन,पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं का हुजूम

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से आयोजित 10 दिवसीय रक्तदान शिविर के तहत आज सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर की खासियत यह रही की यहाँ पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान को लेकर युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था। इस शिविर के माध्यम से लगभग 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रेरणा शाखा की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान को लेकर युवाओं का उत्साह काबिले तारीफ है। उन्होंने युवा रक्तदाताओं से रक्तदान को लेकर अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। एसआईटी के निदेशक विजय सिंह ने कहा आगे भी एसआईटी में इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे, ताकि जरूरतमंदों को रक्त की कमी से जूझना नहीं पड़े।

प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने इस शिविर के लिए एसआईटी परिवार को बधाई दी। मौके पर प्रेरणा शाखा की सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, संयोजिका कविता राजगढ़िया, अंशु केडिया, रेड क्रॉस के पूर्व उप चेयरमेन डॉ तारक नाथ देव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर समेत एसआईटी के कई शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button