Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

एबीवीपी ने गिरिडीह कॉलेज में 11वी कक्षा में नामांकन शुरू करने समेत अन्य तीन मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया

एबीवीपी ने गिरिडीह कॉलेज में 11वी कक्षा में नामांकन शुरू करने समेत अन्य तीन मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया

 

एबीवीपी ने गिरिडीह कॉलेज में 11वी कक्षा में नामांकन शुरू करने समेत अन्य तीन मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: एबीवीपी गिरिडीह कॉलेज इकाई के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गिरिडीह कॉलेज में 11वी कक्षा में नामांकन शुरू करने समेत अन्य तीन मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्राचार्य कार्यालय के बाहर मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया। एबीवीपी के चार सूत्री मांगो में

रांची विश्वविद्यालय के तर्ज पर गिरिडीह कॉलेज में 11th में जल्द से जल्द नामांकन प्रारंभ करने

 

गिरिडीह कॉलेज में शिक्षकों की समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने

नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेज के पुस्तकालय में पुस्तक जल्द से जल्द उपलब्ध कराने

ओर गिरिडीह कॉलेज परिसर में पानी की समस्या को जल्द दुरुस्त कराने की मांग शामिल है। इस बाबत कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि यदि अभाविप की मांगो को पूरा नहीं किया जायेगा तो परिषद पुनः महाविद्यालय परिसर में तालाबंदी करेगी। इधर इसको लेकर प्राचार्य डॉ अजय मुरारी का कहना है कि यूनिवर्सिटी का सख्त निर्देश है कि आगे से गिरिडीह कॉलेज में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी इसीलिए इस सत्र में नामांकन नहीं हो रहा है। रही शिक्षकों की कमी की बात तो इसको लेकर विश्वविद्यालय को लगातार अवगत कराया जा रहा है कॉलेज में पीजी गणित में पढ़ाई होती है लेकिन शिक्षक नहीं रहने से पठन-पाठन का सही ढंग से नहीं हो रहा है। यूनिवर्सिटी को बार बार बोलने के बाद मात्र 3 दिनों के लिए महिला कॉलेज के प्रोफेसर को पढ़ाने के लिए गिरिडीह कॉलेज आने का निर्देशन दिए है। विश्वविद्यालय का कहना है कि कांट्रेक्चुअल पर शिक्षकों की बहाली होगी अब देखना होगा कि यह बहाली कब तक होती है। मौके पर जिला संयोजक विजय ओझा,सह मंत्री मंटू मुर्मू, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी,कॉलेज उपाध्यक्ष विकाश वर्मा, नितेश तिवारी, सौरभ दुबे, विवेक कुमार,अमन , दानिश , तिलक पंडित, रोसिब, ईशु, साहिल, अंजली कुमारी, सकलेन,सलमान,सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button