एनसीसी के एडीजी ने हजारीबाग ग्रुप हेडक्वार्टर में वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण…….
हजारीबाग : हजारीबाग 7 दिसंबर स्थानीय एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर में बिहार एवं झारखंड के अपर महानिदेशक एडीजी मेजर जनरल एम इंद्रबालन ने वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया मेजर जनरल ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल ना रामदेव के साथ बैठक भी की इस कार्यक्रम में ग्रुप हेड क्वार्टर के कर्नल अनिल यादव ने मेजर जनरल का अभिनंदन किया इस अवसर पर ग्रुप कमांडर के नेतृत्व में अपर महानिदेशक को एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात ग्रुप कमांडर ने ने अपर महानिदेशक को सभी कमान अधिकारी एनसीसी ऑफिसर ग्रुप मुख्यालय के लिपिक विश्वनाथ प्रसाद यशवंत कुमार लाल प्रताप कुमार अवनीश कुमार सूबेदार शकील अहमद से परिचय कराते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की अपर महानिदेशक ने एनसीसी पदाधिकारियों से स्नातक स्तर में स्त्री को इलेक्ट्रिक विषय के रूप में लागू करने के संबंध में जानकारी देते हुए
एनसीसी कैडेट्स के लिए इसे मील का पत्थर बताया उन्होंने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति से इसे लागू करने की बात कही सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में इसे लागू करने विनोवा विद्यालय मैं एनसीसी का यूनिट खोलने चतरा कॉलेज में एनसीसी चालू करने बिनोवा विद्यालय के 9 महाविद्यालयों में एनसीसी पाठ्यक्रम चालू करने पर सहमति बनी इस कार्यक्रम में अपार महानिदेशक ने ग्रुप कमांडर समेत सभी कमांडिंग ऑफिसर से वार्ता कर एनसीसी के सर्वांगीण विकास की चर्चा की अपर अपर महानिदेशक ने कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व प्रधान प्रदान चरित्र निर्माण व्यक्तित्व विकास सामाजिक प्रेरणा सद्भाव एवं सेवा से कैरियर बनाने का अवसर प्रदान करता है इस अवसर पर कर्नल हर्ष सेठी लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सिंह कर्नल एसके पटनायक लेफ्टिनेंट कर्नल यूएस दास एसएम रामकुमार सिंह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मीना कुमारी एम्स सेकंड ऑफिसर बीके झा संजय कुमार सिंह परवेश ब्रह्मा चंदन कुमार विजय कुमार तिवारी समेत सभी बटालियन के एनसीसी ऑफिसर उपस्थित थे l