Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेस

एनटीपीसी सहायक कंपनी एलएनटी के द्वारा तीन माह से लेबरो को नही हुआ भुगतान,किया काम बंद……

एनटीपीसी सहायक कंपनी एलएनटी के द्वारा तीन माह से लेबरो को नही हुआ भुगतान,किया काम बंद......

एनटीपीसी सहायक कंपनी एलएनटी के द्वारा तीन माह से लेबरो को नही हुआ भुगतान,किया काम बंद……

केरेडारी: तापेश्वर कुमार

झारखंड: हजारीबाग जिला के केरेडारी पांडू में एनटीपीसी के सहायक कंपनी एलएनटी के द्वारा लेबरों को दो तीन महीना से मानदेय नहीं मिलने के कारण काम को बंद किए हैं लेब्रो का कहना है कि जब तक हम लोग को मानदेय नहीं मिलेगा तब तक हम लोग काम नहीं करेंगे और कंपनी द्वारा कोई आईडी कार्ड भी नहीं दिया गया है जब तक एनटीपीसी के सहायक कंपनी एलएनटी अपना पहचान पत्र या जॉइनिंग लेटर देकर नहीं रखती है तब तक हम लोग काम बंद रखेंगे वहीं दूसरी तरफ ना ही मेडिकल का सुविधा कुछ दिया गया है और ना ही शौचालय का व्यवस्था किया गया है, शौचालय का व्यवस्था नहीं रहने के कारण हम लोगों को बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है जिससे हम लोग को अटेंडेंस भी काट लिया जाता है जब तक हम लोग का सारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग काम बंद रखेंगे।

Related Articles

Back to top button