एनएचएआई ने रैयतों को ठगने का काम किया है :बसंत साव
एनएचएआई ने रैयतों को ठगने का काम किया है :बसंत साव
बरकट्ठा: उत्तरी पंचायत भवन में बरकट्ठा जीटी रोड के किनारे केसरहिंद जमीन में बसे रैयतों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया बसंत साव ने किया,बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद प्रतिनिधि केदार साव उपस्थित थे। बैठक में रैयतों ने कहा कि जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य के दौरान हमारे जमीन एवं मकान का अधिग्रहण एनएचएआई के द्वारा किया गया है। हमारा जमीन का किस्म केशरहिंद रहने के चलते एनएचएआई के द्वारा ना जमीन का और ना ही मकान का मुआवजा दे रहा है। इस मामले को पूर्व में कई बार उपायुक्त हजारीबाग, सांसद कोडरमा, विधायक बरकट्ठा, एवं एनएचएआई के अधिकारियों को लिखित अवगत कराया जाता रहा है। लेकिन यहां के रैयतों को आज पिछले दो सालों से आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। आज बरकट्ठा के केसरेहिंद में बसे रैयत खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस लड़ाई को फिर से लड़ना है। और अपना हक लेकर रहना है। हम यहां पिछले सौ वर्षों से इस जमीन पर जिवन यापन करते आ रहे हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुखिया बसंत साव एवं भाजपा नेता केदार साव के नेतृत्व में रैयतों का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त हजारीबाग से मिलकर इस समस्या से अवगत कराने का प्रयास करेगा। मौके पर उपस्थित लोगों में दर्शन सोनी, मिन्हाज खान, बिन्दु सोनी, अशोक गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, अमित कुमार, जसीम खान, बब्लु खान, सरफराज खान, डब्लु खान, पंकज गुप्ता, उमेश मोदी, नरेश मंडल, उत्तम कुमार, चंचल कुमार समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे।