एडीएम ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण व चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में बस स्टैंड हेतु सरकारी जमीन का किया निरीक्षण
एडीएम ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण व चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में बस स्टैंड हेतु सरकारी जमीन का किया निरीक्षण
एडीएम ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण व चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में बस स्टैंड हेतु सरकारी जमीन का किया निरीक्षण
धनबाद:मलय गोप
धनबाद/चिरकुंडा:आगामी दुर्गा पूजा में सुरक्षा और विधि व्यवस्था के मद्देनजर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर गुप्ता ने निरसा एवं चिरकुंडा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। बुधवार की देर शाम चिरकुंडा पहुंचे। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है। कहा कि किसी भी कीमत पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। पंडालों में सी सी टी वी कैमरा लगाए जाएंगे।जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर बनी रहेगी और अपराधिक घटनाएं जैसे चेन स्नैचिंग,छेड़खानी,बाइक चोरी आदि घटनाओं को होने से रोका जा सकता है।कहा कि दुर्गा पूजा में
विद्युत का ज्यादा इस्तमाल होता है इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा कमेटी प्रबंधक प्रत्येक पंडाल में कैपेसिटी के अनुसार प्रयाप्त मात्रा में फायर एकस्टिंगविशार की व्यवस्था रखें। साथ ही बाल्टियों में रेत भर कर पंडाल के पास रखे। इसके अलावा चिरकुंडा नगर परिषद में सबसे बड़ी उपलब्धि बस स्टैंड बनाने की कवायद शुरू हुई है। इसके मद्देनजर चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में गैराबाद सरकारी जमीन का निरीक्षण किया जा रहा है, जैसे ही सरकारी भूमि की व्यवस्था हो जाएगी, वैसे ही बस स्टैंड हेतु विभाग द्वारा बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मौके पर बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार,सीओ अमृता कुमारी, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी उपस्थित थें।