एग्यारकुंड उत्तर पंचायत में संपन्न हुआ “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम”
एग्यारकुण्ड उत्तर पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिकायत लिये लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। पीएम आवास, वृद्धा–विधवा–दिव्यांग पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आवासीय, आय व जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड से संबंधित शिकायतें थी। कहा कि प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गये हैं। कोई सुनवाई नहीं होती है। इससे पहले बीडीओ विनोद कर्मकार व अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्कूली छात्राओं ने स्वागत नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर मुखिया काकुली मुखर्जी ने गोद भराई व बीडीओ कर्मकार ने बच्चे की मुंह जूठी की रस्म करायी। सबसे जायदा भीड़ वैक्सीन लगाने वाले कतार में देखी गयी। कुल 350 वैक्सीन लगाया गया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एमओ सुबोध सिंह, बहादुर मूर्मू, एग्यारकुण्ड दक्षिण पंचायत की मुखिया लखी देवी, प्रमोद झा, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव आदि थे।