उसरी बचाव अभियान में कोर कमिटी और सलाहकार कमिटी ठोस बनाने पर निर्णय,सभी को आमंत्रण चिट्ठी भेजी जाएगी – राजेश सिन्हा
सभी पूर्व और वर्तमान प्रतिनिधि के आलावा सामाजिक और राजनीतिक संगठन को उसरी बचाव अभियान की और से लेटर दिया जाएगा,सलाहकार समिति भी बनेगी
उसरी बचाव अभियान में कोर कमिटी और सलाहकार कमिटी ठोस बनाने पर निर्णय,सभी को आमंत्रण चिट्ठी भेजी जाएगी – राजेश सिन्हा
सभी पूर्व और वर्तमान प्रतिनिधि के आलावा सामाजिक और राजनीतिक संगठन को उसरी बचाव अभियान की और से लेटर दिया जाएगा,सलाहकार समिति भी बनेगी
गिरीडीह: पूर्व निर्धारित कार्यकर्म के अनुसार सिहोडीह उसरी नदी के तट पर सरकारी भवन में बैठक हुई,बैठक में कोर कमिटी और सहयोगियों की संख्या थी,बैठक कुसुम सिन्हा की अध्यक्षता में हुई,संचालन पूर्व वार्ड पार्षद सीमा देवी,बैठक समापन की घोषणा वंदना सिंह ने किया।
निर्णय – पूर्व बैठक पर संतोष किया गया,कई निर्णयो को अगली बैठक तक किया जाएगा,निर्णय है,पाक्षिक बैठक का निर्णय लिया गया, गिरिडीह के सभी सामाजिक और राजनीतिक,बेहतर सोच वाले को संगठन का लेटर देकर आमंत्रित करेंगे उनकी सहमति लेंगे,कोर कमिटी के आलावा एक सीनियर और अनुभवी लोगो का सलाहकार समिति में आमंत्रित करके लीड करने के लिए बोला जायेगा,आमंत्रित किया जाएगा,सभी पत्रकार संगठन,सभी सामाजिक संस्था,पूर्व वार्ड पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व एमएलए, वर्तमान,आम और खास लोग प्रतिनिधि, सांसद, एमएलए,मंत्री,मुखियाजिला परिषद के सभी पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, पूर्व मेयर और पूर्व चेयरमैन आदि आदि को निमंत्रण देना है,साथ ही साथ सभी एनजीओ के साथ लाइंस क्लब,रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब,मारवाड़ी युवा मंच,प्रेरणा शाखा,सभी जातियों का संगठन,मानवाधिकार संगठन,जिले के खेल संगठन,एथलीट संगठन आदि आदि को भी लेटर भेजकर सहमति ली जाएगी।
कार्य जो करना है पेड़ लगाना,नदी सफाई करवाना,नाली के गंदे नालियों को बंध करवाना छिलका डेम बनवाने के लिए सभी प्रतिनिधियों और सीसीएल अधिकारियों से मिलना आदि आदि कार्य करना तय किया गया है।
मुख्य रूप से उपस्थित थे कोर कमिटी के राजेश सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक कुमार,सूरज नयन,विकास सिन्हा,आलोक मिश्राके आलवे अभिषेक वर्मा, मो मकसूद, मो कबीर,नेमचन्द जी,अनिल कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे