उप नगर आयुक्त के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान अतिक्रमण किए लोगों का काटा गया चालान
उप नगर आयुक्त के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान अतिक्रमण किए लोगों का काटा गया चालान
उप नगर आयुक्त के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान अतिक्रमण किए लोगों का काटा गया चालान
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी के निर्देश पर मंगलवार को शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम टीम और नगर थाना पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीम में प्रशिक्षु सहायक नगर आयुक्त दानिश हुसैन, संदीप कुमार, राहुल यादव, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर विशाल सुमन, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत पुलिस बल और निगम कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान अंबेडकर चौक टावर चौक कालीबाड़ी चौक तक इस अभियान को गति दी गई। इस क्रम में सड़कों को अतिक्रमण कर दुकान सजाने वाले दुकानदारों का चालान भी काटा गया। पंच मंदिर के सामने स्थित एक फल दुकान को बार-बार मना करने के बावजूद सड़क के किनारे दुकान सजाया जा रहा था। जिसके कारण बाध्य होकर टीम ने दस हज़ार रुपए का चालान काटा।
वहीं अन्य सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को 1000 रुपए का चालान काटा गया। इस क्रम में टीम ने नाले के ऊपर दुकान नहीं लगाने ही हिदायद दी। वहीं जहां तहां बाइक खड़ा करने वालो को भी फटकार लगाई गई। मालूम हो कि सड़क के किनारे दुकान सजने से शहरी क्षेत्र में लगातार जाम की समस्या बनी हुई रहती है जिसके कारण लोगों को आवागमन में भी परेशानी होती है उसको देखते हुए यह अभियान चलाया गया।