उपायुक्त व उपविकास आयुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था पर ढुलमुल रवैया न रखने का निर्देश: उपायुक्त
उपायुक्त व उपविकास आयुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था पर ढुलमुल रवैया न रखने का निर्देश: उपायुक्त
खबर 24 न्यूज नेटवर्क
हजारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय ने बुधवार शाम को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी प्रेरणा दीक्षित भी मौजूद रहीं। उपायुक्त ने औचक निरीक्षण में अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सदर अस्पताल के मेडिसीन,ओपीडी, महिला प्रसव कक्ष, शिशु वार्ड,स्किन विभाग, ईएनटी ओपीडी, क्लिनिकल पैथोलॉजी,स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, इमरजेंसी वार्ड समेत गायनी ओटी का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्डो में तय चिकित्सकों के समयवार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपलब्धता की जानकारी ली तथा रोस्टर ड्यूटी को स्पष्ट हिंदी में अंकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक उपकरणों का आकलन कर उन सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए हरसंभव मदद को तैयार है, डीएमएफटी मद से पूर्व में ही चिकित्सकों के गैप को भरने के प्रयास किए हैं जो आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि जिला का प्रमुख अस्पताल होने के नाते दूर दराज के ग्रामीण बेहतर इलाज के लिए आते है। उन्हें उचित चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराए। शिशु वार्ड में बाह्य श्रोत से कार्यरत नर्स को आवश्यक प्रशिक्षण देकर उन्हे दक्ष करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से शिशु केयर यूनिट के साथ साथ होम गार्ड के सुरक्षा कर्मियों को अपने स्थान पर तैनात रहने का निर्देश दिया। उन्होंने मेडिकल, सर्जिकल वार्ड का भ्रमण कर वहां दी जा रही व्यवस्थाओं को देखा।
उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा के अभाव में कई असामाजिक तत्वों द्वारा गलत कार्य किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है इसलिए निजी कंपनिय द्वारा प्रदत सुरक्षा प्रहरियों को कड़े निर्देशो के साथ करने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सिविल सर्जन, अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।