उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारी रेड
उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारी रेड
उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारी रेड
उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारी रेड
रामगढ़: झारखंड के नामचीन उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के रामगढ़ स्थित आवासीय कार्यालय और तीन फैक्ट्रियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है। जानकारी के अनुसार छापेमारी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट, पटना के अधिकारियों ने आयकर चोरी के मामले में छापेमारी की है। अधिकारियों के वाहनों का नंबर बिहार का बताया जा रहा है। एक साथ कई वाहनों से पहुंचे विभाग अधिकारियों ने गुरूवार सुबह पांच बजे एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की।
रामगढ़ मेन रोड स्थित रूंगटा केआवासीय कार्यालय सहित रूंगटा की कुजू स्थित आलोक इस्पात फैक्ट्री, हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिका स्पोंज एंड आयरन फैक्ट्री और अरगड्डा स्थित झारखंड इस्पात फैक्ट्री में छानबीन की जारी है। रेड में विभाग अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के कई जवान भी मौजूद हैं।
रिपोर्ट : अभिषेक मिश्रा