Breaking Newsअपराधझारखण्डबिजनेसलाइव न्यूज़

उत्पाद विभाग जिले में अवैध शराब के उत्पादन एवं बिक्री को रोकने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है ।

उत्पाद विभाग जिले में अवैध शराब के उत्पादन एवं बिक्री को रोकने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है ।

 

उत्पाद विभाग जिले में अवैध शराब के उत्पादन एवं बिक्री को रोकने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : जहां एक तरफ गिरिडीह जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग जिले में अवैध शराब के उत्पादन एवं बिक्री को रोकने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है, वहीं अवैध शराब कारोबारी भी शराब बनाने एवं उसे छिपाकर रखने के लिए नए नए तरीके ईजाद करने में लगा हुआ है। उत्पाद विभाग एवं जिले के विभिन्न थाना के द्वारा लगातार किये जा रहे छापामारी को देखकर शराब कारोबारियों के द्वारा छापामारी दल एवं पुलिस को चकमा देने के लिए जावा महुआ एवं शराब को घर के अंदर जमीन खोदकर ड्रम एवं गैलन में भरकर छुपाने के तरीका निकल रहे हैं तो छापामारी दल भी “तू डाल डाल मैं पात पात” वाली कहावत को चरितार्थ करता नजर आ रहा है और जमीन के अंदर भी गाड़कर रखे गए अवैध जावा महुआ और शराब को ढूंढ निकालने में शराब कारोबारियों से दो कदम आगे चल रही है। इसी छापामारी के क्रम में आज दिनांक 21 मार्च 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह उत्पाद विभाग, डुमरी अंचलाधिकारी धनंजय गुप्ता, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से डुमरी थाना अंतर्गत बेलदारी टोला तथा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पासी टोला में लगभग 17 अभियुक्तों के यहाँ छापामारी कर लगभग 20 हजार किलो अवैध जावा महुआ और हजारों लीटर महुआ शराब को बरामद कर नष्ट किया गया साथ ही लगभग 15 भट्ठी को भी तोड़कर नष्ट किया गया।

छापामारी दल में उत्पाद विभाग के ASI प्रमोद प्रसाद, ASI मनीष कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, डुमरी अंचलाधिकारी धनंजय गुप्ता, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, डुमरी थाना के ASI रामजी राय तथा सशस्त्र बल तथा उत्पाद विभाग के हवलदार रामवचन यादव, सिपाही श्याम किशोर प्रसाद, सिपाही जया शंकर चौधरी, सिपाही भगवान राय, सिपाही जयदेव यादव, सिपाही अजय सिंह, सिपाही सुरेंद्र यादव शामिल थे।

Related Articles

Back to top button