Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरलाइव न्यूज़

उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

 

उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

यूपी: जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अवसर पर उपजिलाधिकारी महोदय श्री सतीश चंद्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। आपने छात्रों के मार्गदर्शन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निश्चित रूप से आपका व्यक्तित्व विकास हुआ होगा। आप सभी छात्र दिव्यांग होने से खुद को कमजोर नही समझना है। आप हम सभी के लिए, समाज के लिए तथा राष्ट्र के लिए प्रेरणा दे रहे है कि आप स्वंय श्रमदान और जागरूकता कार्य को कर रहे है। व्यक्ति मन और मस्तिष्क से कमजोर और मज़बूत होता है। उसी तरह से आप सभी मन मस्तिष्क से मजबूत बने और समाज को भी मजबूत करेगें।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ0 विनोद कुमार मिश्र व पूर्व मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शशिकांत त्रिपाठी तथा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आनन्द कुमार सहित सभी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सन्तोष गैहवार ने किया व लक्ष्य गीत पूजा, सुकेता तथा संकल्प सोमेश द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ श्री सूर्य प्रकाश मिश्र ने दिया।

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button