Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

ईसीएल मुगमा एरिया द्वारा आयोजित किया सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती, जीएम ने लगाई एकता दौड़

ईसीएल मुगमा एरिया द्वारा आयोजित किया सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती, जीएम ने लगाई एकता दौड़

ईसीएल मुगमा एरिया द्वारा आयोजित किया सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती, जीएम ने लगाई एकता दौड़

धनबाद: मलय गोप

धनबाद: ईसीएल मुग्मा एरिया में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह एवं पदाधिकारियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर व पुष्प अर्पित कर की गई। उसके बाद मुगमा एरिया प्रांगण से लेकर एनएच होते हुए राजपुरा गांव की ओर दौड़ लगाया गया।

मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक बीसी सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को अखंड भारत एवं लोह पुरुष के नाम से जाने जाते है। इन्होंने भारत को कई हिस्सों में बटने से बचाया। इनका देश की आजादी के पहले एवं आजादी के बाद में अहम योगदान रहा है। देश के प्रति उनका योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमलोग उनका नमन करते है तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का शपथ लेते है। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी खिलाड़ी ईसीएल की सुरक्षा टीम आदि मौजूद थे।

मौके पर उपमहाप्रबंधक डीके रामा, अभिकर्ता पीके सिंह, बाबुलाल पांडेय, जगदीश शर्मा, अरुण सिंह, लखी सोरेन, गणेश धर, पीएन राय, राजकुमार पांडेय, बेणुगोपाल, सुरेंद्र मुंडा, राजकुमार सिंह सहित दर्जनों अधिकारी, जेबीसीसीआई सदस्य व स्कुली बच्चे व शिक्षक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button