इसीएल का 48 वां स्थापना दिवस मुगमा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया
इसीएल का 48 वां स्थापना दिवस मुगमा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया
इसीएल का 48 वां स्थापना दिवस मुगमा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया
मलय गोप निरसा
धनबाद/ मुगमा : इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में मंगलवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का 48 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इसीएल मुगमा महाप्रबंधक बीसी सिंह ने झंडोत्तोलन व शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर की। इसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अंबिका प्रसाद पांडा के संदेश बाबुलाल पांडेय ने सुनाया। स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय गीत, आदिवासी नृत्य पेश किया गया।
इसके बाद इसीएल मुगमा क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें उत्पादन, महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, आउटसोर्सिंग, खेलकूद व नीट में सफल होने वाले कर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि मुगमा क्षेत्र में सभी के सहयोग से उत्पादन बेहतर मुकाम पर पहुंचा है।
इस वर्ष मुगमा क्षेत्र के कोयला उत्पादन में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कर्मियों, जेबीसीआई सदस्यों, अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में मुगमा क्षेत्र और बेहतर उत्पादन करेगा। कार्यक्रम का संचालन बाबुलाल पांडेय ने किया।
मौके पर उपमहाप्रबंधक डीके रामा सभी कोलियरियों के अभिकर्ता, प्रबंधक के अलावे जेबीसीआई के सदस्य आगम राम, उमेश गोस्वामी, जगदीश शर्मा, लखी सोरेन, पीएन राय, सुधांशु शेखर झा, गणेश धर, अरुण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।