इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन के चेयरमैन रीता जा पहुंची गिरिडीह क्लब के द्वारा किए गए कार्यों का किया निरीक्षण
इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन के चेयरमैन रीता जा पहुंची गिरिडीह क्लब के द्वारा किए गए कार्यों का किया निरीक्षण
इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन के चेयरमैन रीता जा पहुंची गिरिडीह क्लब के द्वारा किए गए कार्यों का किया निरीक्षण
गिरिडीह: मनोज कुमार
गिरिडीह: इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन के क्लब के चेयरमैन रीता झा द्वारा चेयरमैन विजिट किया गया। बुधवार की सुबह में मकतपुर स्थित बंगाली बालिका मध्य विद्यालय के बाहर यात्री शेड एवं पीडीसी पूनम सहाय द्वारा बनवाए गए प्याऊ का उद्घाटन चेयरमैन रिता झा एवं पीडीसी पूनम सहाय ने किया, उद्घाटन के बाद स्कूल के कैंपस में ट्री प्लांटेशन किया गया। उद्घाटन एवं ट्री प्लांटेशन के बाद क्लब की प्रिंसिपल एकता प्रेरणा एवं क्लब के टीचर्स द्वारा चेयरमैन रीता झा, सीजीआर , पीडीसी पूनम सहाय, एवं क्लब की प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी को सम्मानित किया गया। क्लब के चेयरमैन रीता झा ने स्कूल को अपनी ओर से दो कैरम बोर्ड डोनेट करने का ऐलान किया.।
इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल एकता प्रेरणा का पूर्ण सहयोग रहा। वही पचंबा स्थित सहाय निवास में अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट एवं एडल्ट लिटरेसी सेंटर जो कि इनरव्हील सनशाइन और इनरव्हील पल्स का जॉइंट प्रोजेक्ट है इसका उद्घाटन चेयरमैन रिता झा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, सेक्रेटरी सोनाली तरवय, ट्रेसर कविता राजगढ़िया, एडिटर स्मृति आनंद, संगीता अग्रवाल, खुशबू केडिया, रिया अग्रवाल, रश्मि गुप्ता, मीना गुप्ता, लक्ष्मी शर्मा, नमिता जमुआर क्लब के अन्य मेंबर्स उपस्थित थे।