इनरव्हील क्लब ऑफ गिरीडीह सनशाइन ने हनी होली स्कूल में लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरीडीह सनशाइन ने हनी होली स्कूल में लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरीडीह सनशाइन ने हनी होली स्कूल में लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन
गिरिडीह:मनोज कुमार।
गिरिडीह: इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा एक संयुक्त प्रोजेक्ट मोहनपुर स्थित हनी होली स्कूल में किया गया। इनरव्हील एसोसिएशन द्वारा यह प्रोजेक्ट क्लब के ग्यारह डिस्टिक मे एक साथ आज के दिन सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉयिंग मशीन लगाकर किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह है की स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को मासिक के दौरान पैड मिलने की सुविधा उपलब्ध हो और उपयोग किए गए पैड से गंदगी न फैले इसके लिए सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉयिंग मशीन स्कूल के बाथरूम में लगाया गया। यह मशीन पैड को राख में बदल देता है जिससे कि हमारे
आसपास गंदगी और बीमारी नहीं फैलती है। यह प्रोजेक्ट क्लब की प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी एवं सेक्रेटरी सोनाली तरवय की देखरेख में हुआ । इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट एवं सेक्रेटरी के साथ क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट रंजना बगैरिया, आईएसओ राखी झुनझुनवाला, ट्रेजर कविता राजगढ़िया, एडिटर स्मृति आनंद, एडवोकेट सुनीता शर्मा, सुनीता बरनवाल, रिया अग्रवाल, लक्ष्मी शर्मा, संगीता बसेवाला, प्रीति सलूजा, रश्मि गुप्ता , मीना गुप्ता , बेला जलान,एवं क्लब के अन्य सारे मेंबर उपस्थित थे।