इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा चंदनडी स्थित संरक्षण सेंटर जो कि क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की देखरेख में पिछले 2 साल से चलाई जा रही है
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा चंदनडी स्थित संरक्षण सेंटर जो कि क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की देखरेख में पिछले 2 साल से चलाई जा रही है
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा चंदनडी स्थित संरक्षण सेंटर जो कि क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की देखरेख में पिछले 2 साल से चलाई जा रही है
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा चंदनडी स्थित संरक्षण सेंटर जो कि क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की देखरेख में पिछले 2 साल से चलाई जा रही है, एसोसिएशन प्रेजिडेंट द्वारा दिए गए गोल “एंपायर गर्ल इंरीच द नेशन ” के तहत यह प्रोजेक्ट किया गया। इस सेंटर को चलाने वाली संगीता देवी एक कर्मठ महिला है सेंटर से खुद ट्रेनिंग लेकर आज वह विलेज की लड़कियों को और महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही है आज उनके द्वारा 3 बॉचेस में 15 लड़कियों ने सिलाई सीख ली है, आज उनको सर्टिफिकेट दिया गया।ताकि वह अपने पैर पर खड़े हो और इस सेंटर से जो उन्होंने सीखा है और जो सर्टिफिकेट उन्हें मिला उसका सही इस्तेमाल करके अपनी पहचान बना सके।
इस सेंटर में चिप्स, बड़ी, पापड़, अचार, बनाया जाता है और उसकी मार्केटिंग की जा रही है शहर, जोकि कई शॉप में उपलब्ध भी है। क्लब द्वारा संरक्षण सेंटर की औरतों को मटेरियल दिया क्या बनाने के लिए मैटेरियल दिए पोटली और नैपकिंस बनाने के लिए। इस मौके पर क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, प्रेसिडेंट सुमन गोरीसरिया, आईएसओ स्मृति आनंद उषा केडिया एवं अन्य मेंबर्स उपस्थित थे।