Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षा

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा ” उड़ान विंग्स टो फ्लाई” एक कार्य का आयोजन किया गया।

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा " उड़ान विंग्स टो फ्लाई" एक कार्य का आयोजन किया गया।

 

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा ” उड़ान विंग्स टो फ्लाई” एक कार्य का आयोजन किया गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार

गिरिडीह :  इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा ” उड़ान विंग्स टो फ्लाई” एक कार्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत इनरव्हील प्रेयर, दीप प्रज्वलन एवं कार्मेल स्कूल की बच्चियों द्वारा वेलकम डांस प्रस्तुत करके किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में आई हुई अन्नपूर्णा देवी का स्वागत एवं सम्मान प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी एवं आईएसओ राखी झुनझुनवाला द्वारा किया गया। इस क्लब की विशेषता है मित्रता एवं सेवा इन दोनों मोटो को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया, शहर से दूर होने की वजह से जो बच्चियां शहर तक नहीं पहुंच पाती थी शिक्षा प्राप्त करने के लिए इसलिए करीबन 40 बच्चियों को क्लब द्वारा साइकिल वितरण किया गया। करीबन 30 देशों के क्लब के नाम से साइकिल बांटी गई और उन्हें 30 देशों में हमारे क्लब के नाम से भी डोनेशन किया जाएगा इस कार्य शे आईएस ओं राखी झुनझुनवाला ने अंतरराष्ट्रीय मित्रता का संदेश क्लब के माध्यम से दिया। इस कार्य का उद्घाटन राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा करवाया गया इस उद्देश्य को लेते हुए कि यह एक महिला संगठन है इसलिए इस कार्य का उद्घाटन एक प्रतिष्ठित महिला द्वारा होनी चाहिए। करीबन 32 वर्षों से अपने गिरिडीह एवं जिला स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में और अपनी पहुंच के माध्यम से समाज सेवा कर रही पीडीसी पूनम प्रकाश को अन्नपूर्णा देवी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही क्लब में आउटस्टैंडिंग परफारमेंस के लिए आईएसओ राखी झुनझुनवाला को अन्नपूर्णा देवी द्वारा सम्मानित किया गया। एडिटेड स्पीति आनंद द्वारा बनाए गए इ -बुलेटिन रिलीज अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन सेक्रेटरी सोनाली तारवे द्वारा किया गया।

आईएसओ राखी झुनझुनवाला के विशेष प्रयास एवं क्लब मेंबर्स के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ एवं यह पूरा कार्यक्रम क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद थी वही, प्रभारी महापौर प्रकाश राम , जमुआ विधायक केदार हाजरा पूर्व विधायक निर्भय कुमार सहबादी, पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव, लोजपा नेता राजकुमार राज, बार एसोसिएशन के सचिव प्रकाश सहाय ,

भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, उषा कुमारी, एसपी हरीश जमा,चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, एवं क्लब की वाइस प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, ट्रेजरर कविता राजगढ़िया, एवं क्लब के सभी मेंबर्स उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button