Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

इनरव्हील क्लब ऑफ़ शनसाइन ने एक जरूरतमंद महिला को दीया सिलाई मशीन वही कार्मेल स्कूल की छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारियां दी

इनरव्हील क्लब ऑफ़ शनसाइन ने एक जरूरतमंद महिला को दीया सिलाई मशीन वही कार्मेल स्कूल की छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारियां दी

इनरव्हील क्लब ऑफ़ शनसाइन ने एक जरूरतमंद महिला को दीया सिलाई मशीन वही कार्मेल स्कूल की छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारियां दी

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर आज हिंदी मीडियम कार्मेल स्कूल पहुंचे , स्कूल की बच्चियों ने मेंबर्स का स्वागत एक बेहतरीन स्वागत गीत से किया ।महिला दिवस के उपलक्ष में स्त्री शक्ति के तहत एक जरूरतमंद औरत को सिलाई मशीन दी गई ताकि वह अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर अच्छे से कर सके। यह मशीन आईएसओ राखी झुनझुनवाला ने अपने शादी की सालगिरह के उपलक्ष में दिया साथ ही स्कूल की बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे मे और महिलाओं की सुरक्षा हेतु जो कानून बनाया गया है उसकी भी जानकारी बच्चियों को दी । महिला दिवस पर क्लब द्वारा आए हुए गोल डिजिटॉल : इन्नोवाशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जनरल क्वालिटी की जानकारी सेक्रेटरी सोनाली तारवे ने बच्चियों को दी। क्लब द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में स्टांप वेंडर रेनू सिंह को सम्मानित किया गया। यह एक ऐसी महिला है जो अपने जिंदगी में काफी स्ट्रगल की है और बहुत ही मुश्किलों का सामना करके अपनी और अपनी बेटी की जीविका चलाई और अपनी बेटी को पढ़ा कर इस काबिल बनाया ताकि वह एक अच्छे मुकाम पर पहुंच सके ।

स्कूल की बच्चियों के बीच गुलाल, मिठाई, पिचकारी बाटा गया जिससे स्पॉन्सर क्लब की मेंबर तनूजा भूषण ने किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर दिव्या और सिस्टर प्रतिमा और सिस्टर सीरीज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर ट्रेजरार कविता राजगढ़िया, एडिटर स्मृति आनंद , अमिता छाबरा , स्कूल की टीचर्स एवं क्लब के मेंबर्स उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button