इंडिया प्रत्याशी के समर्थन में भाकपा माले ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस।
माले के दिवंगत केंद्रीय कमिटी के नेता राजाराम को श्रृद्धांजलि देकर तिरंगा चौक से शुरू हुआ कार्यक्रम।
इंडिया प्रत्याशी के समर्थन में भाकपा माले ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस।
माले के दिवंगत केंद्रीय कमिटी के नेता राजाराम को श्रृद्धांजलि देकर तिरंगा चौक से शुरू हुआ कार्यक्रम।
विनोद सिंह की अगवाई में 30 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल यात्रा कर बेबी देवी को जिताने की अपील की।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: भाकपा माले ने INDIA प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में तिरंगा चौक (ससारखो) से के बी मोड़ होते हुए डुमरी-इसरी बाजार होकर लक्ष्मण मोड़ तक तक सैकड़ों लोगों के साथ लगभग 30 किमी लंबा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।
कार्यक्रम की शुरुआत डुमरी प्रखंड के तिरंगा चौक (ससारखो) से की गई जहां सबसे पहले भाकपा माले के केंद्रीय नेता राजाराम के निधन की सूचना पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही, पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो को भी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की अगुवाई माले विधायक विनोद सिंह ने करते हुए कहा कि, आजसू देश गिरवी रखने वाली ताकतों के साथ खड़ी है। इनका गंठजोड़ हमेशा झारखंड की भावनाओं के खिलाफ रहा है।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने देश के लोगों के साथ गद्दारी की है, और उसके सहयोगी ने झारखंडी भावनाओं पर कुठाराघात किया है। उन्होंने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से झारखंड विरोधी आजसू-भाजपा गठबंधन को शिकस्त देकर INDIA प्रत्याशी बेबी देवी को जिताने की अपील की।
मोटर साइकिल जुलूस का समापन जीटी रोड स्थित लक्ष्मण मोड पर किया गया, जहां माले विधायक ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीताराम सिंह, परमेश्वर महतो, पूरन महतो, राजेश यादव, राजेश सिन्हा, गजेंद्र महतो, पवन महतो, भोला मंडल, लालमणि यादव, नागेश्वर महतो, प्रीतम महतो, रामू बैठा, कामेश्वर मंडल, इरशाद अंसारी, मकसूद अख्तर, मशीर अंसारी, दीपक सोरेन, रूपलाल सोरेन, महेंद्र महतो, श्यामलाल महतो, संजय महतो सहित अन्य शामिल थे।