आर्थिक अपराध इकाई,आयोजित दो दिवसीय साइबर हैकेथन(Cyber Hackathan) प्रोग्राम का आयोजन…
आर्थिक अपराध इकाई,आयोजित दो दिवसीय साइबर हैकेथन(Cyber Hackathan) प्रोग्राम का आयोजन...
आर्थिक अपराध इकाई,आयोजित दो दिवसीय साइबर हैकेथन(Cyber Hackathan) प्रोग्राम का आयोजन…
पटना: आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में आयोजित दो दिवसीय साइबर हैकेथन(Cyber Hackathan) प्रोग्राम में सम्पूर्ण बिहार के सभी जिलों में प्रतिवेदित हुए साइबर क्राइम से संबंधित कांडों के अनुसंधान में जिला साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट(CCSMU) के द्वारा उपलब्ध कराए गए सटीक एवं गुणवत्तापूर्ण तकनीकी सहायता के आधार पे उदभेदित(detect) हुए कांडो में से मुंगेर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मुंगेर जिला अन्तर्गत उदभेदित हुए कांडो में से चार श्रेयष्कर कांड
ईस्ट कॉलोनी थाना कांड सं- 109/19(फाइनेंसियल फ्रॉड), 114/19, (सोशल मीडिया फ्रॉड)
07/20 (ATM क्लोनिंग)
कोतवाली थाना कांड सं- 311/19 (सोशल मीडिया फ्रॉड) की सूची भेजी गई थी।
मुंगेर जिला को प्रथम स्थान ईस्ट कॉलोनी थाना कांड सं-109/19 के अनुसंधान में जिला ccsmu द्वारा उप्लब्ध कराये गए तकनीकी सहयोग जिसके आधार पे छापामारी कर दो अभियुक्त की गिरफ्तारी करमाटांड़ थाना, जामतारा से हुई थी, एक अन्य अभियुक्त के द्वारा माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण किया गया था।