आरोग्यम हॉस्पिटल में आयोजित हुआ मुफ़्त किडनी जांच शिविर
रांची के पल्स हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी और किडनी प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख चिकित्सक डॉ.कृष्ण मोहन साहू ने 50 मरीजों की जांच कर दिया उचित परामर्श
शनिवार को पूर्व से निर्धारित समय के अनुसार हजारीबाग के निजी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में नेफ्रोलॉजी फ्री ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें किडनी से संबंधित विभिन्न तरह के रोगों के करीब 50 मरीजों की जांच एवं उचित चिकित्सीय परामर्श रांची के पल्स हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी और किडनी प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख चिकित्सक डॉ.कृष्ण मोहन साहू ने दिया। आरोग्यम के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.कृष्ण मोहन साहू ओपीडी सेवा देंगे ।
किडनी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.कृष्ण मोहन साहू ने बताया की डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों में किडनी खराब होने की सबसे ज्यादा रिस्क होती है। ऐसे मरीज रेगुलर चिकित्सीय जांच के माध्यम से इस खतरे से निजात पा सकते हैं ।