Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा वृद्धा आश्रम ओल्ड एज होम के वृद्धों का किया गया फ़्री मेडिकल जांच

आरोग्यम हॉस्पिटल प्रबंधन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के प्रति है सजग, प्रति तीन महीने में वृद्धा आश्रम में लगेगा मेडिकल कैंप-हर्ष अजमेरा 

आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा वृद्धा आश्रम ओल्ड एज होम के वृद्धों का किया गया फ़्री मेडिकल जांच

मुफ़्त पैथोलॉजिकल जांच और दवाई का भी किया गया वितरण

आरोग्यम हॉस्पिटल प्रबंधन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के प्रति है सजग, प्रति तीन महीने में वृद्धा आश्रम में लगेगा मेडिकल कैंप-हर्ष अजमेरा 

हजारिबाग: हजारीबाग के एकलौते निजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा बुधवार को एस.पी.कोठी के सामने स्थित ओल्ड एज होम वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धों के लिए फ़्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। कई वृद्ध बीमार मरीजों का उचित चिकित्सीय जांच, पैथेलॉजिकल टेस्ट के बाद मुफ़्त में जरूरत की दवाई भी उपलब्ध कराया गया। आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर से यहां पहुंचे डॉ.शक्ति तिवारी और महिला चिकित्सक डॉ. अनन्या ने अनचाहें दर्द को झेल रहें सभी वृद्धों का इलाज किया।

आरोग्यम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने कैंप के दौरान अत्यधिक आयु वर्ग के लोगों को वर्तमान समय के अनुसार जीवनशैली में बदलाव लाने और कई प्रकार के संतुलन जीवन में बनाने को लेकर जरूरी टिप्स भी दिए। कैंप का विधिवत उद्घाटन हजारीबाग जिले के सिविल सर्जन डॉ.एस.पी.सिंह और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.कपिल मुनी और रेड क्रॉस के अधिकारी नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ.एस.पी.सिंह ने कहा की वृद्धा आश्रम के वृद्धों के जरूरत पर आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाना समाज के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है और इसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधन बधाई के पात्र है।

डॉ.कपिल मुनी ने भी आरोग्यम हॉस्पिटल के इस पहल की सराहना की और समाजहित में इसे बेहद कारगर कदम बताया। आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया की आरोग्यम हॉस्पिटल प्रबंधन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के प्रति पूरी तरह सजग है और समाज के जरुरतमंद तबकों के बीच पहुंचकर जरूरी स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, मुफ़्त पैथोलॉजिकल जांच और दवाई वितरण के साथ समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागृति लाने को लगातर कार्य कर रही है। वृद्धा आश्रम जैसे जगहों पर ऐसे आयोजन के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा करके आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार को आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। हर्ष अजमेरा ने वृद्धा आश्रम के वृद्धों के सम्मान में हर तीन महीने में ओल्ड एज होम परिसर में इस प्रकार के शिविर के आयोजन की निरंतरता को बनाए रखने की बात कही। इधर ओल्ड एज होम के संचालन से जुडे़ नीरज कुमार और सभी वृद्धों ने आरोग्यम हॉस्पिटल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और मानवीय पहल की प्रसंशा की ।

कैंप को सफल बनाने में आरोग्यम हॉस्पिटल के मार्केटिंग से जुटे राजीव रंजन सिंह, रवि सिंह, राजन सोनकर, टेक्निकल स्टॉफ रुकसाना, गणेश, अनूप, असलम, तबरेज, सपना, अख़्तर, प्रदीप समेत अन्य शामिल हैं ।

Related Articles

Back to top button