आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा सीएमई प्रोग्राम का हुआ आयोजन
शहर के कई चिकित्सक हुए शामिल
हजारीबाग:- हजारीबाग के एकलौते सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को हजारीबाग शहर के हरनगंज स्थित होटल राजघरना सभागार में एकदिवसीय सीएमई प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोग्राम का संचालन आरोग्यम हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट सह सीएमओ डॉ.रजत चक्रवर्ती एवं और हॉस्पिटल के एमडी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज ने पूरे सीएमई प्रोग्राम में आए चिकित्सकों को सीएमई- तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम एक सिंहावलोकन विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सीएमई में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में आरोग्यम हॉस्पिटल के
कैथ लैब के प्रमुख चिकित्सक डॉ.मृणाल कुंज ने कैथ लैब और व्यक्ति के दिल के दौरे होने की वजह, लक्षण और इसके निजात के उपायों की बारीकी से जानकारी दी। डॉ.मृणाल कुंज ने कहा कि समग्र रोगी देखभाल में सुधार के लिए कौशल परिष्कृत जरूरी है, अपनी विशेषता में नवीन विकास के साथ अपडेट रहें, प्रभावी चिकित्सा टीम प्रबंधन कौशल सीखें, अपने से ज्यादा अनुभावियों या सिनियरों से ज्ञान अर्जित का मौका ना छोड़ें, तभी हम उत्कृष्ट सेवा मरीजों को प्रदान कर सकते हैं। मौके पर विशेष रूप से उपस्थित आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि चिकित्सक, नर्स या अन्य स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञ बनने के लिए सिर्फ एक तरफ जहां डिग्री, डिप्लोमा, लाइसेंस या अन्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास और हर समय कुछ न कुछ सीखने की आवश्यकता होती है। सीएमई यानी सतत चिकित्सा शिक्षा मेडिकल क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करता है। सीएमई से अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की दक्षता के अनुभव प्राप्त होते हैं और नए शोध एवं उपचार की नई तकनीकों और उपचार संबंधी कई जरूरी जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि अभ्यास से ही व्यक्ति निपुण बनता है और अपने कार क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम बनता है। हर्ष अजमेरा ने यह भी कहा कि आरोग्यम हॉस्पिटल अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन अंतर्गत अपने सेवा क्षेत्र में हमेशा कुछ न कुछ करने का प्रयत्न करता रहा है और हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा ।
इस सीएमई प्रोग्राम में मुख्य रूप से हजारीबाग के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.अनवर एकराम, डॉ. बी.एन. प्रसाद, डॉ.राहुल सिंह, डॉ.अनिकेत कुमार, डॉ. जी. दास, डॉ. हीरालाल, डॉ. अमिताभ गांगुली, डॉ. ए.पी.चैतन्या, डॉ. निखिल आनंद, डॉ. गोविंद नारायण, डॉ.मेजर पी.के. सिन्हा, डॉ. के.के. डॉ. धीरज कुमार सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहें ।