आरोग्यम हॉस्पिटल और आर.बी.अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में चतरा में आयोजित हुआ फ़्री हृदय रोग चिकित्सा कैंप
आरोग्यम हॉस्पिटल के एमडी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज ने कैंप में पहुंचे 125 रोगियों को दिया उचित चिकित्सीय मार्गदर्शन
हजारीबाग:सोमवार को हजारीबाग के निजी अस्पताल एचज़ेडबी आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और चतरा के आर.बी.अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय फ्री हृदय रोग चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आरोग्यम हॉस्पिटल के एमडी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज ने कैंप में पहुंचने वाले कुल 125 रोगियों का हृदय संबंधी जांच किया और यथोचित चिकित्सीय परामर्श दिया। कैंप में मुफ्त में जरूरतमंद मरीजों का ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई ।
आरोग्यं हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागृति लाने और गरीब- गरीबों को निःशुल्क चिकित्सीय जांच और उचित परामर्श देकर ही हम स्वस्थ समाज की परिकल्पना को परिलक्षित कर सकते हैं। सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत आरोग्यम हॉस्पिटल का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। शिविर के सहयोगी आर.बी. अस्पताल के निदेशक जी. एस. राज एवं विनय कुमार ने सफल कैंप को संचालित करने के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और प्रबंधन से जुड़े लोगों के प्रति आभार जताया। कैंप को सफल बनाने में आर.बी. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे आरोग्यं हॉस्पिटल के मार्केटिंग टीम से जुड़े राजीव रंजन, राक़ीब फ़ैजी, गौतम कुमार सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।