आम हाइवा ओनर एसोसिएसन ने भाड़ा का एरियर भुगतान तथा 5 सूत्री मांगों पर
सकारात्मक वार्ता न होने पर कार्य का वहिष्कार करने का निर्णय बैठक में लिया
आम हाइवा ओनर एसोसिएसन ने भाड़ा का एरियर भुगतान तथा 5 सूत्री मांगों पर सकारात्मक वार्ता न होने पर कार्य का वहिष्कार करने का निर्णय बैठक में लिया
धनबाद: मलय गोप
धनबाद: निरसा आम हाइवा ओनर एसोसिएसन ने पुराने भाड़ा को लागू करने तथा पांच सूत्री मांगों पर एक हप्ता के अंदर समाधान नही कोई जाने पर कल से यानी 13 दिसम्बर से मेसर्स ददन सिंह के परिवहन कार्य का वहिष्कार किये जाने का निर्णय बैठक में लिया गया ।
आम हाइवा ओनर एसोसिएसन के अध्यक्ष हरे राम अग्रवाल, सचिव प्रवीर कुमार तिवारी ने एमपीएल के मुख्य कोयला प्रेषण पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा है कि पांच सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले छह माह में अनेकों बार पत्राचार किया , निर्णय अपेक्षित नही निकला।। इस बीच ट्रांसपोर्टरों में मेसर्स ददन सिंह द्वारा केवल कुइया और जिनागोरा का पुराना भाड़ा दिया गया
जबकि बस्ताकोला, कुसुंद, धनसार, तेतुलमारी, व निचितपुर का भाड़ा पुराने हिसाब से देना था पिछले अगस्त माह वर्ष 22 से नही दिया जा रहा है । उन्होंने आगे लिखा है कि इस दौरान दूरभाष पर सम्बाद स्थापित करने का प्रयास किया , सम्भव नही हो सका ।
नेता द्वय ने आगे कहा है कि अगस्त माह से बकाया भुगतान एरियर के रूप में करवाने की कृपा करें तथा लंबित पांच सूत्री मांगों पर सात दिनों के अंदर सकारात्मक वार्ता करें अन्यथा कल यानी मंगलवार से मेसर्स ददन सिंह का परिवहन कार्य का हमलोग वहिष्कार करेंगे जिसकी सारी जबाबदेही ददन सिंह एवं एमपीएल कोल लॉजिस्टिक की होगी । उक्त आशय की सूचना सम्बंधित अधिकारियों को दे दी गई है ।