Breaking Newsखेलझारखण्डमनोरंजन

आम लोगों के लिए बेतला नेशनल पार्क खुला, पर्यटकों में लौटी ख़ुशी

कोरोना काल में पीटीआर में स्थित नेशनल पार्क पिछले माह 4 जनवरी से बंद था

पलामू व्याघ्र परियोजना (PTR) क्षेत्र का बेतला नेशनल पार्क रविवार को सुबह से आम लोगों के लिए खोल दिया गया। बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद, वनपाल उमेश दुबे, संतोष कुमार, बंशी यादव, देव कुमार और गाइड मिलकर पुजा अर्चना की।इसके बाद पर्यटकों को पार्क में प्रवेश करने की अनुमति दी गई।बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क 4 जनवरी के बाद से कोरोना वायरस गाइडलाइंस को लेकर बंद था।सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए अब पर्यटक पार्क घुम सकते हैं।व आम लोगों के लिए बेतला नेशनल पार्क खुला, पर्यटकों में लौटी ख़ुशी कोरोना वायरस से बचाव के लिए पार्क में जाने से पहले होगी स्क्रीनिंग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग समेत अन्य नियमों का करना जरूरी होगा।_

क्या है बेतला पार्क में प्रवेश शुल्क…

गाड़ी (बड़ा पहिया) 650, गाइड 150, पार्क में प्रवेश शुल्क 300, आस पास क्षेत्र में साफ सफाई 100 रूपये।

कैसे पहुंचे बेतला….

बेतला नेशनल पार्क आने के कई रूट है। रांची से डालटनगंज सड़क मार्ग में दुबियाखाड मोड़ से 15; रेल मार्ग से आने पर बरवाडीह रेलवे जंक्शन से 12 किमी; नेतरहाट से सड़क मार्ग से भी बेतला पहुंचा जा सकता है।स्थानीय लोगों ने पार्क खुलने पर खुशी जताई है। साथ ही पर्यटकों के ठहरने के लिए बेतला के सभी होटल सज-धज के तैयार हैं। बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अली हसन अन्सारी, विवेक कुमार, बंशी यादव, संतोष कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, बिफन कुमार ,विशाल सिंह सहित अन्य लोगों ने पार्क प्रबंधन का आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button