आम्रपाली कोल परियोजना में भवन निर्माण विभाग के वर्षों से जमे अधिकारियों की लापरवाही से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की बातें आ रही है सामने।
आम्रपाली कोल परियोजना में भवन निर्माण विभाग के वर्षों से जमे अधिकारियों की लापरवाही से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की बातें आ रही है सामने।
आम्रपाली कोल परियोजना में भवन निर्माण विभाग के वर्षों से जमे अधिकारियों की लापरवाही से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की बातें आ रही है सामने।
चतरा: शशि पाठक
झारखंड:चतरा जिले के प्रखंड क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में भवन निर्माण विभाग के वर्षों से जमे अधिकारियों की लापरवाही से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की बातें आ रही है सामने।
चंद वर्ष पूर्व कई नवनिर्मित भवन चढ़े हैं भ्रष्टाचार की भेंट। वहीं होन्हे गांव में परियोजना से विस्थापित होने वाले मनवाटोंगरी के भूरैयतों को बसाने वाले जगह की हो रही चारदीवारी में ग्रामीणों ने लगाया संवेदक द्वारा घटिया गुणवत्ता के ईंट, बालू समेत अन्य निर्माण सामग्री उपयोग करने का आरोप।
उच्चाधिकारियों से भ्रष्ट कर्मियों व संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग।
सुलगता गंभीर सवाल, आखिर कौन दे रहा है भ्रष्टाचार का बढावा एवं वर्षों से जमे भवन निर्माण विभाग के कर्मियों को संरक्षण ।