Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

आन बान और शान से फहराया गया तिरंगा, झंडा मैदान में जिला का मुख्य कार्यक्रम हुआ संपन्न

आन बान और शान से फहराया गया तिरंगा, झंडा मैदान में जिला का मुख्य कार्यक्रम हुआ संपन्न

आन बान और शान से फहराया गया तिरंगा, झंडा मैदान में जिला का मुख्य कार्यक्रम हुआ संपन्न

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में संपन्न हुवा। यहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा समेत कई न्यायिक अधिकारी, प्रोबिशनल आईएएस दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई जिले के अधिकारी शामिल हुए।

ध्वजारोहण से पूर्व उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने खुली जीप के माध्यम से पैरेड में शामिल 14 प्लाटून का निरीक्षण किया। 14 प्लाटून में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, आईआरबी, महिला जिला पुलिस बल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं बैंडपाइपर के साथ शामिल हुई। वहीं कार्मेल स्कूल डीएवी सुभाष एनसीसी व अन्य स्कूल के छात्रों के प्लाटून पैरेड में थे। किसके बाद डीसी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इस बाबत उपायुक्त श्री लकड़ा ने सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की साधुवाद देते हुए जिले में चल रहे केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि पहले से गिरिडीह जिला ओर बेहतर कर रहा है। कहा कि विकासशील योजनाओं के जरिए गरीबी उन्मूलन की दिशा में कार्य करना है। इस दौरान डीसी और एसपी ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button