Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

आने वाले त्योहार ईद को देखते हुए पचंबा थाना में हुआ शांति समिति की बैठक

आने वाले त्योहार ईद को देखते हुए पचंबा थाना में हुआ शांति समिति की बैठक

आने वाले त्योहार ईद को देखते हुए पचंबा थाना में हुआ शांति समिति की बैठक

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  पचम्बा थाना परिसर में आगामी ईद त्यौहार को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी वन संजय राणा ने की। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थिति रहें। बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन ने ईद त्यौहार को शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी शांति सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की बातें कही। वहीं प्रशासन को भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान डीएसपी संजय राणा ने ईद त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिलजुल कर के आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए।

पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी परेशानी हो तो पुलिस को सूचित करें। डीएसपी श्री राणा ने बताया कि अधिक भीड़ वाले जगहों पर काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की जाएगी। खास करके चौक चौराहों और पचंबा के हटिया रोड़ में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई रहेगी। पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने भी शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की बात कहीं मौके पर इंस्पेक्टर विनय राम आदि पुलिस जवान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button